कहते हैं ना कि भगवान सभी की जिंदगी पहले ही फिक्स कर देते हैं. उनकी मर्जी के बिना कुछ नहीं हो सकता. अगर भगवान ने जिंदगी बड़ी लिखी है, तो कोई चाहकर भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. ऐसा ही एक उदाहरण है कैम्ब्रिज (Cambridge) में रहने वाली तीन साल की लौरेल (Laurel Phizacklea). जब तीन साल पहले लौरेल का जन्म हुआ था तब डॉक्टर्स ने उसके मां-बाप को साफ बता दिया था कि उसकी जान नहीं बच पाएगी. लेकिन अब तीन साल बाद लौरेल की सर्जरी के बाद वो नॉर्मल बच्चों की तरह जिंदगी जी रही है.
जन्म के बाद जब लौरेल को डॉक्टर्स ने मां के गर्भ से बाहर निकाला तो उसके कई बॉडी पार्ट्स बाहर की तरफ लटका हुआ था. लौरेल की अतड़ियां, उसका लिवर और उसका पेट बाहर की तरफ निकला हुआ था. अब डॉक्टर्स ने उसकी सर्जरी कर दी है. उसके सारे बॉडी पार्ट्स को डॉक्टर ने उसके अंदर पैक कर दिया है. जब लौरेल का जन्म हुआ था तब उसे कई हफ़्तों तक वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन अब लौरेल अपने मां-बाप के साथ हंसी-ख़ुशी घर पर रह रही है.
तीन साल में हुए कई ऑपरेशन
लौरेल के जन्म के बाद उसके जिन्दा रहने की उम्मीद सभी ने छोड़ दी थी. 13 हफ्ते वेंटिलेटर पर रहने के बाद उसे घर लाया गया था. लेकिन इसके बाद डॉक्टर्स ने एक के बाद एक कई सर्जरी के बाद लौरेल के सारे बॉडी पार्ट्स उसके शरीर के अंदर फिट कर दिए हैं. लौरेल की मां ने बताया कि वो खुद जब अपनी बेटी को पहली बार देखकर डर गई थी.
डॉक्टर्स ने दी थी अबॉर्शन की सलाह
लौरेल की सर्जरी के बाद अब उसकी मां ने बताया कि वो अपनी बेटी की हालत से काफी खुश है. उसकी बेटी का जन्म 2018 में कैम्ब्रिज में हुआ था. इससे पहले जब लौरेल पेट में थी, तब डॉक्टर्स ने कई बार उसकी मां को अबॉर्शन करने की सलाह दी थी. लेकिन लौरेल के पेरेंट्स ने उसे जन्म देने का फैसला किया. सर्जरी के बाद लौरेल अपनी बॉडी सभी को दिखाती रहती है. जन्म के कुछ समय बाद तक इंफेक्शन से बचने के लिए उसके पेरेंट्स उसके बाहर निकलने पार्ट्स को अच्छे से प्लास्टिक में पैक कर रखते थे. उसके दिल में भी छेद था. डॉक्टर्स ने अपनी सारी मेहनत लगाकर अब लौरेल की जान बचा ली है.