जो लोग ग्रामीण इलाकों में रहते हैं उनके घर में बिन बुलाए मेहमानों के रूप में जानवर अक्सर चले आते हैं. जंगलों के पास रहने वाले लोगों को भी ऐसी समस्या से अक्सर जूझना पड़ता है. ऐसे में अगर को चौकन्ना ना रहे तो उसके साथ बड़ा हादसा हो सकता है. हाल ही में ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया की एक महिला के साथ हुआ जिसने घर में शोर सुन पुलिस को जांच के लिए बुला लिया मगर घर से चोर तो नहीं, विशाल अजगर (Australian woman found python in kitchen) निकला.


क्वीन्सलैंड के सनशाइन कोस्ट रीजन (Sunshine Coast Region, Queensland) के ग्रामीण इलाके ग्लेनव्यू में एक महिला के साथ चौंकाने वाली घटना घटी. एक रात अचानक महिला के किचेन में कुछ गिरने की आवाज आई तो वो डर गई. घर में उसके अलावा कोई भी नहीं था इसलिए पहला खयाल उसके दिमाग में यही आया कि कहीं घर में चोर तो नहीं घुस आए हैं.

चोर होने के डर से महिला ने पुलिस को किया फोन
महिला ने तुरंत ही लोकल पुलिस को फोन कर इस बात की जानकारी दी और उन्हें घर बुला लिया. जैसे ही पुलिस ने जांच की तो उन्हें किचेन की शेल्फ में एक विशाल अजगर (Police find large snake in woman’s kitchen) दिखा जिसे देखते ही वो चौंक गए. इसके बाद सनशाइन कोस्ट स्नेक कैचर्स को बुलाया गया. स्नेक कैचर्स ने ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सांप को बचाते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

More articles


शख्स ने चालाकी से सांप को पकड़ा
वीडियो में शख्स अपनी कार से निकलता है और महिला के घर में प्रवेश करता है. वो अपने साथ सांप पकड़ने के कई औजार लेकर जाता है. जैसे ही वो घर में जाता है तो किचेन में सामान गिरे नजर आते हैं. वो समझ जाता है कि सांप जरूर उसी तरफ होगा. शख्स शेल्फ की तलाशी लेना शुरू कर देता है और अचानक ऊपर की शेल्फ पर पीछे की तरफ एक बड़ा सा अजगर छुपा बैठा रहता है. उसे वो हाथों से पकड़कर शेल्फ से बाहर निकालता है और कैमरे में दिखाता है. सांप भले ही पूरी तरह से वयस्क नहीं हुआ दिख रहा है मगर उसका साइज फिर भी काफी बड़ा है. वो सांप के एक झोले में डालकर बंद करता है और जंगली इलाके में पेड़ों पर छोड़ आता है. ये वीडियो लोगों को काफी शॉकिंग लग रहा है.