इनमें सबसे भारी और बड़ी नीली व्हेल है।
दुनिया में जितने भी जीव-जंतु हैं. उनमें सबसे भारी और विशालकाय ब्लू व्हेल होती है. आप हैरान हो जाएंगे अगर उसके दिल यानि हृदय की लंबाई-चौड़ाई और वजन के बारे में जानेंगे. कुल मिलाकर ये मान लीजिए कि उसका दिल दुनिया में सबसे बड़ा दिल होता है. हालांकि कुछ लोगों का कहना था कि ब्लू व्हेल का दिल बिल्कुल वॉक्सवैगन बीटल्स कार के बराबर होता है यानि 14 फीट लंबा, 06 फीट चौड़ा और 05 फीट ऊंचा.
ब्लू व्हेल का एक दिल टोरंटो, कनाडा में रॉयल ओंटारियो संग्रहालय में रखा गया है
इसके बाद साइंटिस्ट ने इसके दिल की माप की कि ये असल में कितना बड़ा होता है. ये कतई आसान नहीं था. हालांकि ब्लू व्हेल का एक दिल कनाडा में टोरंटो स्थित रॉयल ओंटेरियो म्युजियम में रखा है. इसका दिल 05फीट लंबा, 04 फीट चौड़ा और पांच फीट ऊंचा होता है. इसका वजन करीब 190 किलो के आसपास होता है. यानि कि अगर 04-05 मनुष्य एक साथ खड़े हो जाएं तो उन्हें जोड़कर जो माप आएगी, वो ब्लू व्हेल के दिल के बराबर होगी.
आमतौर पर व्हेल का वजन 40,000 पाउंड माना जाता है
व्हेल का वजन आमतौर 40,000 पाउंड माना जाता है. अगर उसका दिल 400 पाउंड का है तो इसका मतलब ये हुआ दिल का वजन उसके कुल वजन का 01 फीसदी होता है. हालांकि इतना बड़ा दिल इस धरती पर किसी जीव-जंतु का नहीं होता. अफ्रीकन हाथी को फिलहाल जमीन पर रहने वाला सबसे लंबा-चौड़ा जानवर माना जाता है, इसका गोलाकार हृदय 30 पाउंड यानि करीब 13.6 किलो का होता है. यानि व्हेल का दिल हाथी के हृदय से 14 गुना ज्यादा भारी होता है. (photo- shutter stock)
व्हेल का दिल इंसान के दिल से 640 गुना ज्यादा बड़ा होता है।
क्या आपको मालूम है कि एक मनुष्य के दिल का वजन कितना होता है. ये करीब 10 औंस के बराबर होता है यानि 283 ग्राम अगर किलो की बात करें तो एक पाव से थोड़ा ज्यादा. यानि व्हेल के दिल का वजन मनुष्य के दिल की तुलना में 640 गुना ज्यादा होता है.
एक बड़ी ब्लू व्हेल की लंबाई लगभग 30 मीटर होती है
ब्लू व्हेल का वजन सामान्य तौर पर 150 टन से 200 टन के बीच होता है. आकार में डायनासोर भी उसकी बराबरी नहीं कर सकते. एक बड़ी ब्लू व्हेल की लंबाई 30 मीटर यानि 98 फीट के आसपास होती है-मतलब बोइंग 737 के करीब बराबर. जब व्हेल का बच्चा पैदा होता है तो ये वजन में 02-03 टन का होता है तो लंबाई में करीब 08 मीटर का. (photo – shutter stock )
ब्लू व्हेल दुनिया के लगभग सभी महासागरों में पाई जाती हैं
ब्लू व्हेल तकरीबन दुनिया के सभी महासागरों में मिलती है. ये हर साल हजारों मील की यात्रा करती हैं. हां इनका दिमाग बहुत छोटा होता है. ये करीब 06 किलो का होता है जबकि मनुष्य का दिमाग करीब 1.4 किलो का. चूंकि व्हेल सबसे ज्यादा आक्सीजन लेती है, लिहाजा उसके फेफड़े भी सबसे बड़े होते हैं. इसकी क्षमता 5000 लीटर की होती है.
आमतौर पर व्हेल का वजन 40,000 पाउंड माना जाता है
व्हेल की पूंछ करीब 7.6 मीटर की होती है यानि बड़ी डबल डेकर बसों जैसी. मोटे तौर पर एक व्हेल मछली एक बोइंग 737 के बराबर होती है. इसमें तीन से चार डबल डेकर बसें समा सकती हैं. 05 बड़े अफ्रीकन हाथी अगर एक लाइन से खड़े कर दिए जाएं तो इसके बराबर होंगे. 11 कारें इसमें समा सकती हैं.
04 बोइंग 737 के वजन के बराबर और 15 डबल डेकर बसों, 40 अफ्रीकी हाथियों, 270 कारों और 3333 इंसानों के वजन के बराबर।
अब अगर इसके वजन की बात करें तो वजन में ये 04 बोइंग 737 के बराबर होती है तो 15 डबल डेकर बसों, 40 अफ्रीकी हाथियों, 270 कारों और 3333 मनुष्यों के वजन के बराबर.(photo – shutter stock )